राष्ट्रध्वज के अपमान पर एफआईआर
रावतपुर के डाकखाने के पास सड़क किनारे धार्मिक स्थल की फोटो लगे राष्ट्रीय ध्वज...
रावतपुर के डाकखाने के पास सड़क किनारे धार्मिक स्थल की फोटो लगे राष्ट्रीय ध्वज को लगाने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
रावतपुर के डाकखाने चौराहे पर आमीन नाम के युवक के डीजे स्पीकर लगे था। डीजे स्पीकर में लगे राष्ट्रीय ध्वज में एक धार्मिक स्थल का चिन्ह भी लगा दिया गया था, जिसका वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले को संज्ञान में लेते हुए कल्याणपुर पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।