ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकम लोगों को मिल पा रहा हेल्थ एटीएम का लाभ

कम लोगों को मिल पा रहा हेल्थ एटीएम का लाभ

अकबरपुर सीएचसी में लगे हेल्थ एटीएम से दस मिनट के अंदर एक दर्जन जांचों की रिपोर्ट मिल जाती है,लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में चार माह पूर्व संचालित...

कम लोगों को मिल पा रहा हेल्थ एटीएम का लाभ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 21 Jan 2023 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर देहात,संवाददाता।

अकबरपुर सीएचसी में लगे हेल्थ एटीएम से दस मिनट के अंदर एक दर्जन जांचों की रिपोर्ट मिल जाती है,लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में चार माह पूर्व संचालित हुए इस हेल्थ एटीएम का लाभ अधिकांश मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। इससे मरीजों को अपनी जांचों के लिए भटकना पड़ रहा है।

अकबरपुर सीएचसी में एएफपीएल ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहयोग से बीते14 अक्टूबर को हेल्थ एटीएम स्थापति किया गया था। इसका शुभारंभ महिला कल्याण राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया था। इसके साथ ही स्वास्थ्य अफसरों को इसके प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया था ताकि अणिकाधिक मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। इसके बाद हेल्थ एटीएम में जांच के लिए एलटी शेखर यादव की तैनाती भी की गई है,जबकि जांच के लिए स्लाइड आदि की व्यवस्था सर्विस प्रोवाइडर कंपनी की ओर से ही हो रही है। इसके बाद भी आठ से बारह लोगों को ही इस सुविधा का लाभ मिल पा रहा है। वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराकर हेल्थ एटीएम को टेली कंसल्टेशन नेटवर्क से भी जोड़ा जाना है,ताकि लोगों को बेहतर जांच के साथ समय की भी बचत हो सके, लेकिन जानकारी नहीं होने से मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

हेल्थ एटीएम में इन जांचों की है सुविधा

हेल्थ एटीएम के माध्यम से पूरे शरीर की स्क्रीनिंग करने के साथ एक ही बार में लिए गए ब्लड सैंपल से शरीर का तापमान, वजन, हाईट,शुगर, ब्लड शुगर,हीमोग्लोबिन,फैट टेस्ट, वेट टेस्ट, बॉडी वॉटर टेस्ट,ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड ग्लूकोज सहित कई तरह की जांच हो जाती है। सर्विस प्रोवाइडर से हेल्थ एटीएम संचालन की ट्रेनिंग कर्मियों को दिलाई जाएगी।

बोले जिम्मेदार-

सीएचसी अकबरपुर में हेल्थ एटीएम की सुविधा संचालित है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए सीएचसी प्रभारी अकबरपुर को निद्र्रेशित किया गया है। इसके साथ ही सीएसआर से सभी ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों व सीएचसी में हेल्थ एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराने का भी प्रयास हो रहा है।- डा. एके सिंह, सीएमओ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े