क्रॉसिंग बंद न होने से खड़ी रही फर्रुखाबाद एक्सप्रेस
क्रॉसिंग बंद न होने से खड़ी रही फर्रुखाबाद एक्सप्रेस क्रॉसिंग बंद न होने से खड़ी रही फर्रुखाबाद एक्सप्रेस क्रॉसिंग बंद न होने से खड़ी रही फर्रुखाबाद...
कानपुर। अनवरगंज से फर्रुखाबाद को जा रही फर्रुखाबाद एक्सप्रेस बगिया क्रॉसिंग पर गेट बंद न होने से करीब 27 मिनट तक खड़ी रही। तेज हवा के झोकों से क्रॉसिंग के पास के पेड़ों की डालियां नीचे झुक आने से गेट बंद होने में बाधा बनी। गेटमैन ने कंट्रोल को मैसेज दे स्लाइडिंग बूम के जरिए ट्रैफिक रोका। इसके बाद ट्रेन शाम लगभग पौने चार बजे कल्याणपुर की ओऱ चल सकी। अनवरगंज से ट्रेन 15:12 बजे चली। बगिया क्रॉसिंग को पार करने के पहले 15:27 बजे पहुंचने वाली थी तो गेट बंद न होने से लाइन क्लीयर नहीं हुई, ट्रेन खड़ी हो गई। 15:54 बजे स्लाइडिंग बूम से ट्रैफिक रोका गया तो ट्रेन चल सकी। इधर मसवानपुर, आवास विकास से जीटी रोड या फिर जीटी रोड से मसवानपुर की और जाने वाले वाहन चालक भी परेशान हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।