चौधरी चरण सिंह जयंती पर लगे कृषि मेले में 58 किसान पुरस्कृत
Kanpur News - कानपुर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कृषि मेला आयोजित किया गया। इस दौरान 58 किसानों को सम्मानित किया गया। कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार ने मेले का उद्घाटन किया। विभिन्न कृषि...

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सोमवार को रावतपुर के कृषि भवन परिसर में लगे कृषि मेला और प्रदर्शनी में 58 किसानों का सम्मान किया गया। उद्घाटन कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार ने किया। मेले में कृषि, रेशम, उद्यान, इफको, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना, खाद्य प्रसंस्करण, फसल बीमा आदि के स्टॉल लगाए गए, जिसमें जानकारी दी गई। किसान सम्मान दिवस के रूप में 32 किसानों में 16 को प्रथम पुरस्कार के तहत सात-सात हजार रुपये और 15 किसानों को पांच-पांच हजार रुपये का द्वितीय पुरस्कार मिला। जिला स्तरीय 37 किसानों को दो-दो हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। कल्याणपुर के गुरसौली गांव के किसान सुशील कुमार को गेहूं की फसल में 70.20 कुंतल गेहूं प्रति हेक्टेयर पैदा करने पर पहला, गज्जापुरवा गांव के श्याम सिंह को धान की फसल में 72.10 धान प्रति हेक्टेयर पैदा करने पहला पुरस्कार मिला। बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर, सीएसए के वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. संजीव सचान, डॉ. हरिश्चन्द्र सिंह, डॉ. शशिकान्त, डॉ. शंकर सिंह और डॉ. आईपी सिंह सचान ने कृषि की नवीनतम तकनीकी की जाानकारी किसानों को दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।