ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरपनकी से सेंट्रल आने में हर ट्रेन फंसती आधे से पौन घंटे

पनकी से सेंट्रल आने में हर ट्रेन फंसती आधे से पौन घंटे

पनकी से सेंट्रल और चंदारी से कानपुर स्टेशन तक आने में ट्रेनें अकारण आधे से पौन घंटे तक फंसती हैं। ट्रेनों के आउटर और यार्ड से प्लेटफार्म तक निर्बाध संचालन के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्य परिचालन...

पनकी से सेंट्रल आने में हर ट्रेन फंसती आधे से पौन घंटे
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 16 Dec 2017 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

पनकी से सेंट्रल और चंदारी से कानपुर स्टेशन तक आने में ट्रेनें अकारण आधे से पौन घंटे तक फंसती हैं। ट्रेनों के आउटर और यार्ड से प्लेटफार्म तक निर्बाध संचालन के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्य परिचालन प्रबंधक डीके सिंह कानपुर सेंट्रल आए। इसके बाद पॉवर केबिन जाकर ट्रेन संचालन की यथास्थित जानी। डायरेक्टर जितेंद्र कुमार और वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक आरएनपी त्रिवेदी ने संचालन और ओवरलोड ट्रैक की जानकारी दी। सीओएम ने आश्वासन दिया कि सिस्टम का उच्चीकरण करके परिचालन सुधारा जाएगा। अभी तो इस रूट पर ट्रेनें और बढ़ेंगी। शुक्रवार देर शाम कानपुर आने के बाद डीके सिंह सबसे पहले पॉवर केबिन गए। एएसएम से पहले परिचालन की दिक्कतों को जाना। इसके बाद ट्रेन की संख्या जानी। पीक आवर्स में एक साथ एक ही रूट की कई ट्रेनें होने से उन्हें यार्ड या आउटर पर रोकना कंट्रोल की मजबूरी होती है। इस पर सीओएम ने जितेंद्र कुमार संग मंथन किया। तय हुआ कि यार्ड की लाइनों को दिशावार रिजर्व किया जाए। साथ ही इंटरलॉकिंग की आधुनिक तकनीक से उच्चीकरण कराया जाए। इसके तहत सीओएम ने जीएमसी जाकर वहां की भी व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद निर्बाध संचालन के टिप्स परिचालन अफसरों को दिए। कानपुर सेंट्रल पर उतरते ही सीआईटी स्टेशन दिवाकर तिवारी, आरपीएफ की सुरक्षा टीम ने उन्हें रिसीव किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें