ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरयूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन ने पकड़ी रफ्तार

यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन ने पकड़ी रफ्तार

यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन ने पकड़ी रफ्तार

यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन ने पकड़ी रफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 17 Mar 2020 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को अकबरपुर इंटर कॉलेज मूल्यांकन केन्द्र पर शिक्षक कापियों को जांचने में जुट गए। मंगलवार को ही हिन्दी विषय की कापियों के यहां पहुंचने पर उनका भी मूल्यांकन शुरू हो गया।

बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जनपद में दो मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं। सोमवार को यहां मूल्यांकन शुरू हुआ। पहला दिन होने के कारण अधिकांश परीक्षकों ने सिर्फ ज्वाइनिंग दी थी। मंगलवार को सुबह से ही मूल्यांकन के काम ने रफ्तार पकड़ ली। इस बार इंटरमीडिएट स्तर पर भी सभी विषयों का एक ही प्रश्नपत्र होने से कापियों की संख्या काफी कम हो गई है। इस कारण से मूल्यांकन का काम 10 दिन में पूरा हो जाने की उम्मीद जताई गई है। अकबरपुर कालेज के उपनियंत्रक भारत सिंह ने बताया कि केन्द्र पर हाईस्कूल की 1 लाख 32 हजार 758 उत्तरपुस्तिकाएं आवंटित हुई हैं। इसमें सबसे कम उर्दू की 154 व सबसे अधिक सामाजिक विज्ञान की 27878 आवंटित हुईं है। मूल्यांकन काम में केन्द्र पर 95 उप प्रधान परीक्षक और 943 परीक्षकों की तैनाती कर दी गई है। मंगलवार को हिन्दी विषय की भी 11 हजार 339 कापियां केन्द्र पर पहुंच गईं हैं। इनका मूल्यांकन शुरू हो गया है। दोपहर के वक्त डीआइओएस अरविंद द्विवेदी ने भी परीक्षा केन्द्र पर पहुंच कर मूल्यांकन की स्थिति का जायजा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें