कानपुर में पुलिस ने साइबर ठगों पर कसा शिकंजा! गिरोह के 8 सदस्य दबोचे
Kanpur News - पुलिस और साइबर सेल ने अंतर्राज्यीय साइबर ठगी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ठगी में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। इन पर दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, केरल, यूपी, आदि राज्यों में 33 शिकायतें दर्ज हैं।

साइबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इन्हें जेल भेजने के बाद गिरोह के अन्य गुर्गों की तलाश की जा रही है। स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय के मुताबिक रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर स्वरूप नगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मोतीझील मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी सफेद रंग की कार के पास खड़े आठ लोगों को धर-दबोचा। आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, 11 सिम कार्ड, तीन आधार कार्ड, चार ड्राइविंग लाइसेंस, दो मतदाता पहचान पत्र, दो पैन कार्ड, 15 डेबिट-क्रेडिट कार्ड, सात पासबुक, 15 चेकबुक, 1,450 रुपये बरामद हुए हैं।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने जान-पहचान और गरीब लोगों के नाम पर बैंक खाता खुलवाते थे। इन खातों को किराये पर लेकर उसका प्रयोग साइबर ठगी की रकम को ट्रांसफर करने में करते थे। आरोपियों के अपने नाम प्रयागराज निवासी मो. सलमान, मो. इमरान, कासिम अली, अरून सिंह, झारखंड निवासी ओम रजवार, मऊ निवासी पियूष सिंह, हरियाणा निवासी पिसोरा सिंह, बलरामपुर निवासी रजत कुमार वर्मा बताए हैं। उनके पास से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।
साइबर पोर्टल में जांच करने पर उन पर दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, केरल, यूपी, आदि राज्यों में 33 शिकायतें दर्ज हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




