कानपुर देहात में फाल्ट के चलते पूरी रात सौ गांवों में रहा ब्लैक आउट, पानी का भी संकट
कानपुर देहात। उमसभरी गर्मी में बिजली की व्यवस्था बेपटरी हो गई है। इससे उपभोक्ता बेहाल हैं। रविवार को दिन में हुए फाल्ट से पूरी रात सरावनखेड़ा...
कानपुर देहात। उमसभरी गर्मी में बिजली की व्यवस्था बेपटरी हो गई है। इससे उपभोक्ता बेहाल हैं। रविवार को दिन में हुए फाल्ट से पूरी रात सरावनखेड़ा क्षेत्र के एक सैकड़ा गांवों में ब्लैक आउट रहा। रातभर बिजली की आपूर्ति ठप रहने से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता बेहाल रहे।
विद्युत सब स्टेशन रनिया से सरवन खेड़ा विद्युत उपकेंद्र आने वाली 33 केवी लाइन जर्जर है। तेज हवा चलते ही लाइन में फाल्ट होने से बिजली गुल हो जाती है। रविवार को बिजली कटौती से चलते आपूर्ति बंद रही। जबकि शाम को तेज हवा से हुए फाल्टों के कारण ज्यूनिया, सरवनखेड़ा, सूरजपुर , निनाया, कौसम, पतरा, रसूलपुर, लोहारी, दुआरी, लोहारी मनेथू सहित एक सैकड़ा गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित बाधित हो गई। बिजली गुल होने से पूरी रात ब्लैक आउट रहने से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता बेहाल रहे।जबकि घरों में लगे इन्वर्टर भी जवाब दे गए। इससे लोग ठीक से नींद पूरी नहीं कर सके। लोगों ने पूरी रात जागते हुए हाथ पंखों के सहारे रात काटी। बिजली ठप होने से लोगों के मोबाइल बंद होने के साथ ही सुबह पानी का संकट बनने से लोग खासे परेशान रहे। इसके चलते हैंडपंपो पर पानी के लिए लाइने लगी रहीं। जेई विद्युत मयंक सिंह ने बताया कि फाल्ट की वजह से बिजली व्यवस्था बाधित हई थी। फाल्ट ठीक कर आपूर्ति सुचारू कराने का प्रयास हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।