Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरDrug Inspector Raids Shops in Kanpur Dehat Seizes Banned Oxytocin

ड्रग इंस्पेक्टर के छापे में प्रतिबंधित आक्सीटोसिन बरामद

कानपुर देहात में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन की बिक्री पर नियंत्रण के लिए छापेमारी जारी है। ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार संतोषी ने झींझक में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर दस बोतल ऑक्सीटोसिन बरामद की। विक्रेता...

ड्रग इंस्पेक्टर के छापे में प्रतिबंधित आक्सीटोसिन बरामद
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 13 Aug 2024 02:36 PM
हमें फॉलो करें

कानपुर देहात। दवा की दुकानों में प्रतिबंधित आक्सीटोसिन की बिक्री पर नियंत्रण के लिए लगातार छापेमारी हो रही है। इसी क्रम में मंगलवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने झींझक की एक दवा दुकान में छापा मारकर वहां से प्रतिबंधित दस बोतल आक्सीटोसिन बरामद कर एक नमूना संकलित किया। इसके साथ ही वहां से दवाओं के भी दो नमूने लिए गए। विक्रेता से स्पष्टीकरण तलब करने के साथ अग्रिम आदेश तक दवा का क्रय-बिक्रय बंद करा दिया गया। जिले में दवा दुकानों में प्रतिबंधित आक्सीटोसिन की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। लगातार हो रही छापेमारी के बाद भी इस पर नियंत्रण नहीं हो रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने झींझक कस्बे के संदीप कुमार के मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। छानबीन में वहां प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन की बिक्री होते देख वह भौचक रह गए। वहां से उन्होंने सौ एमएल की 10 बोतल आक्सीटोसिन बिना लेवल की बरामद की। इसका एक नमूना संकलित करने के साथ बरामद आक्सीटोसिन को सीज कर दिया गया। जबकि यहां से दो और दवाओं के भी नमूने लिए गए। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि संकलित नमूनों को परीक्षण के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जा रहा है। दवा विक्रेता से एक हफ्ते में जवाब मांगने के साथ ही अग्रिम आदेश तक मेडिकल स्टोर में दवाओं का क्रय व विक्रय का कार्य बंद करा दिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद दवा विक्रेता के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें