ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरमेला महोत्सव में नशेबाज दारोगा ने तीन को पीटा

मेला महोत्सव में नशेबाज दारोगा ने तीन को पीटा

कदौरा में आयोजित मेला महोत्सव में नशे में धुत्त थाने के एक दरोगा ने जमकर तांडव...

मेला महोत्सव में नशेबाज दारोगा ने तीन को पीटा
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 09 Dec 2018 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

कदौरा में आयोजित मेला महोत्सव में नशे में धुत्त थाने के एक दरोगा ने जमकर तांडव काटा।

दारोगा की इस हरकत को देख सर्कस देख रहे लोगों ने जब विरोध करते हुए गाली गलौज से मना किया तो दारोगा ने तीन लोगों को बेरहमी से पीटा। यह देख मौके पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष के रिश्तेदार ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो उनके साथ भी हाथापाई की और जानमाल की धमकी दी। पीड़ित थाने पहुंचे, लेकिन एसओ के गश्त पर होने की वजह से वापस लौट आए। पीड़ितों ने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ ही एसपी से भी शिकायत की है।

कदौरा में इन दिनों मेला महोत्सव का आयोजन किया गया है। शनिवार देर रात मेला परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब कदौरा थाने में तैनात एक दरोगा सादी वर्दी में शराब के नशे में महोत्सव में पहुंच गया। उन्होंने मेला संचालक मुन्ना लाल गुप्ता से पुलिसिया रौब झाड़ते हुए गेट खुलवाया और सर्कस देख रहे दर्शकों से आईडी और आधार कार्ड मांगने लगे। जिस पर दर्शक आसिफ पुत्र कदीर खान, आत्माराम पुत्र संतोष द्विवेदी ,शिवम उर्फ अंशू गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता निवासी कस्बा कदौरा ने बिना वर्दी होने पर आईडी व आधार कार्ड दिखाने से मना किया। यह दरोगा को नागवार गुजरा तो वह आपा खो बैठा और तीनों युवकों को लात घूसों से पीटने लगा। महोत्सव में मौके पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता के रिश्तेदार रामजी गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता से भी हाथापाई हुई। दरोगा का उत्पात देख कर दर्शकों में भगदड़ मच गई। मेला संचालक ने आयोजनों को बंद करवा कर इसकी सूचना जिला प्रशासन से की। पीड़ित युवक रामजी गुप्ता ने एसपी अरविंद चतुर्वेदी व मुख्यमंत्री पोर्टल पर आनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें