ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरसफाई व्यवस्था ठीक न होने पर डीपीआरओ ने जताई नाराजगी

सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर डीपीआरओ ने जताई नाराजगी

ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए डीपीआरओ ने डेरापुर व संदलपुर ब्लॉक की कई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। डेरापुर की कई ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर...

सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर डीपीआरओ ने जताई नाराजगी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरWed, 01 Apr 2020 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए डीपीआरओ ने डेरापुर व संदलपुर ब्लॉक की कई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। डेरापुर की कई ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। डीपीआरओ ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ क्वारंटाइन हुए लोगों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन गांवों में सफाई व्यवस्था व कीटनाशक छिड़काव पर विशेष ध्यान दे रहा है। सीडीओ जोगिंदर सिंह के निर्देश पर डीपीआरओ शिवशंकर सिंह ने डेरापुर व संदलपुर ब्लॉक की कई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर हकीकत देखी। निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ को डेरापुर की सनियापुर, कुढ़ावल, सलेमपुर, मौजपुर ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए पंचायत सचिव से तत्काल सफाई शुरू कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में कीटनाशक छिड़काव का कार्य ठीक मिला। इसके बाद संदलपुर की अगवासी, अमौली कुर्मियान आदि ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत सचिवों को क्वारंटाइन हुए लोगों की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। साथ ही बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए। ग्रामीणों से घर पर रहने व अफवाह न फैलाने की अपील के साथ संक्रमण से बचाव की जानकारी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें