Divine Insights on Selfless Devotion at Shri Shat Chandi Yagna कोई कामना की तो भक्ति नहीं वह मजदूरी, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsDivine Insights on Selfless Devotion at Shri Shat Chandi Yagna

कोई कामना की तो भक्ति नहीं वह मजदूरी

Kanpur News - श्री मां काली सेवा समिति के आनंदाराव पार्क में चल रहे श्री शतचंडी पंच कुंडीय महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा में अखिलेश महाराज ने बताया कि भक्ति कामना रहित होनी चाहिए। यदि भक्ति में कोई स्वार्थ है, तो वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 26 Dec 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on
  कोई कामना की तो भक्ति नहीं वह मजदूरी

श्री मां काली सेवा समिति के आनंदाराव पार्क, शास्त्री नगर में चल रहे श्री शतचंडी पंच कुंडीय महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा के आयोजनों की धार्मिक शृंखला में बुधवार को अखिलेश महाराज ने बताया की सुनक आदि ऋषियों ने प्रश्न किया कि भक्ति कैसे होनी चाहिए तो भगवान ने बताया भक्ति कामना रहित होनी चाहिए। यदि भक्ति में कामना हुई तो वह भक्ति नहीं मजदूरी हो जाती है। यदि हमने भक्ति के बदले में कुछ मांगा तो वह व्यवसाय हो जाएगा। भरत जी ने भगवान राम से भक्ति ही मांगी है। राजा परीक्षित को जब मृत्यु का श्राप लगा तो राजा परीक्षित अपने बेटे को राज सिंहासन देकर गंगा नदी के किनारे पहुंच गए। उन्होंने संतों के सामने अपनी बात रखी किंतु उनका संदेह कोई नहीं मिटा पाया। यहां आचार्य राजेश शास्त्री, राजेंद्र मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, प्रवीण रैयत्, सुभाष यादव, अजय शुक्ला, नीटू श्रीवास्तव, अमित शुक्ला, प्रेम सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।