ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरऑपरेशन कायाकल्प में जनपद को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

ऑपरेशन कायाकल्प में जनपद को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

ऑपरेशन कायाकल्प में जनपद को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

ऑपरेशन कायाकल्प में जनपद को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 14 Mar 2020 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

परिषदीय विद्यालयों की हालत सुधारने के लिए शासन की चलाई गई कायाकल्प योजना में बेहतर कार्य करने पर जिले को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। पहले स्थान पर शामली व दूसरे स्थान पर बहराइच है। फरवरी माह में कराए गए सर्वे में सभी जिलों की कायाकल्प में स्थिति परखी गई थी। इसमें स्कूल डेवलपमेंट प्लान, जीपीडीपी व संतृप्तिकरण आदि के बारे में जानकारी जुटाई गई थी। सीडीओ ने इस उपलब्धि पर ब्लॉक व पंचायत स्तर पर काम करने वाले अधिकारियों को सराहना की है।

शासन ने जर्जर हालत में पहुंच रहे परिषदीय विद्यालयों व सरकारी भवनों के सुंदरीकरण के लिए कायाकल्प योजना चलाई है। शासन के निर्देश पर सीडीओ जोगिंदर सिंह जनपद में तेजी से परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प कार्य शुरू कराया। सीडीओ ने कार्य में लापरवाही करने पर जिम्मेदारों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। सीडीओ की सख्ती के चलते परिषदीय विद्यालयों में कार्य शुरू हुआ। विद्यालयों में टायल्स, शौचालय, रनिंग वाटर, बाउंड्रीवाल, इंटरलाकिंग आदि कार्य शुरू हुए। सीडीओ ने कार्य का ताबड़तोड़ निरीक्षण भी किया। सख्ती व मेहनत के चलते जनपद में कायाकल्प कार्य तेजी से हो रहा है। अक्टूबर माह में जारी शासनादेश में ग्राम पंचायतों निधि से प्राथमिकता के आधार विद्यालयों को कायाकल्पित कराने का स्पष्ट निर्देश भी दिया गया था। आपरेशन कायाकल्प की हकीकत देखने के लिए शिक्षा महानिदेशक ने फरवरी माह में सभी जिलों का सर्वे कराया। सर्वे में कानपुर देहात टॉप थ्री में शामिल हुआ। पहले स्थान पर शामली 76 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर बहराइच 72 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर कानपुर देहात 69 प्रतिशत के साथ रहा। कायाकल्प योजना का सर्वे स्कूल डेवलपमेंट प्लान, जीपीडीपी व संतृप्तिकरण के आधार पर किया गया था। सभी में जिले की स्थिति बेहतर पाई गई। शिक्षा महानिदेशक ने अन्य जनपदों से कानपुर देहात से प्रेरणा लेकर कार्य तेजी से करने की बात कही है। प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सीडीओ ने सभी बीडीओ, बीईओ, एडीओ पंचायत, पंचायत सचिव व ग्राम प्रधानों की सराहना की है। उन्होंने आपरेशन कायाकल्प में शेष कार्य को भी गुणवत्तापूर्ण समय से पूरा करने की बात कही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें