कानपुर: पीयूष जैन के बाद घी कारोबारी के घर रेड, '10 करोड़ रुपए की चोरी' का भंडाफोड़
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां हुई छापेमारी के बाद कानपुर में जीएसटी इंटेलीजेंस की छापेमारी का दायरा लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को डीजीजीआई की टीम ने शहर के एक नामी खाद्य तेल निर्माता...
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां हुई छापेमारी के बाद कानपुर में जीएसटी इंटेलीजेंस की छापेमारी का दायरा लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को डीजीजीआई की टीम ने शहर के एक नामी खाद्य तेल निर्माता के आवास पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी संख्या में कैश और कागजात मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक डीजीजीआई की टीम ने जिस खाद्य तेल निर्माता के आवास पर छापा मारा है वो शहर के सबसे महंगे और हाईप्रोफाइल इलाकों में से एक सिविल लाइन्स में रहता है। जीएसटी के एक टीम उसके ऑफिस भी पहुंची। फिलहाल कागजात को कब्जे में लेने के बाद खरीद और बिक्री की जांच की जा रही है।
जीएसटी की टीम अभी भी कारोबारी के ठिकानों पर मौजूद है। टीम को कई अहम कागजात हाथ लगे हैं। फिलहाल इनकी जांच की जा रही है।
बता दें कि कानपुर के चर्चित व्यवसायी पीयूष जैन जिन्हें कथित तौर पर 31 करोड़ रुपये से अधिक के कर की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, बहुत सामान्य जीवन बिताते थे।
बताया गया है कि डीजीजीआई ने 194.5 करोड़ रुपए कैश, 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन की लकड़ियां पीयूष जैन के घर से बरामद की है। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने कबूल किया है कि यह कैश बिना टैक्स चुकाए सामानों की बिक्री से जमा की गई थी। डीजीजीआई ने यह भी कहा है कि इसने 200 से अधिक फर्जी बिल भी बरामद की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।