ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरउरई में 7.5 करोड़ से बनेगा निधान का डेरा-इकौना पुल

उरई में 7.5 करोड़ से बनेगा निधान का डेरा-इकौना पुल

Dera-Ekona bridge to be built in Orai with 7.5 crore

उरई में 7.5 करोड़ से बनेगा निधान का डेरा-इकौना पुल
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरFri, 30 Oct 2020 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

साढ़े सात करोड़ से बनने वाले निधान का डेरा से इकौना तक पुल का कालपी विधायक ने शिलान्यास किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन किया गया। पुल बनने से आसपास के दर्जनों गांव के बाशिंदों को कानपुर जाने के लिए 50 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।

एक साल पहले कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इकौना से निधान के डेरा तक पुल के निर्माण को स्वीकृत दी थी। उक्त निर्माण में 7 करोड़ 57 लाख 34 हजार रुपये की भी स्वीकृत किए गए थे। कोरोना के चलते 30 जून को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने अपने कार्यालय से शिलान्यास करते हुए कार्यदायी संस्था सेतु निगम को जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया था पर काम शुरू नहीं हो सका था। शुक्रवार को पुल के निर्माण के लिए विधायक ने हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया।

पुल के निर्माण से आसपास के एक दर्जन गांव के बाशिंदों को कानपुर और कालपी जाने के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। 50 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। इस मौके पर पूर्व प्रांतीय सदस्य महेश गुप्ता गुड्डा, देवेंद्र सिंह चतेला, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार बबलू महाराज, जगरूप सिंह आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें