ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरप्लॉट निर्माण कराने पर मांगी 10 लाख की रंगदारी

प्लॉट निर्माण कराने पर मांगी 10 लाख की रंगदारी

घाटमपुर के शाहपुर निवासी समर सिंह ने नौबस्ता थाने में 11 आरोपितों के खिलाफ 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने, हत्या की धमकी, गालीगलौज और मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है। समर के मुताबिक, 22 मई 2006 को बूढ़पुर...

प्लॉट निर्माण कराने पर मांगी 10 लाख की रंगदारी
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरThu, 01 Aug 2019 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

घाटमपुर के शाहपुर निवासी समर सिंह ने नौबस्ता थाने में 11 आरोपितों के खिलाफ 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने, हत्या की धमकी, गालीगलौज और मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है। समर के मुताबिक, 22 मई 2006 को बूढ़पुर मछरिया में रैन बसेरा सहकारी आवास-विकास समिति लिमिटेड सचिव अरविंदन कुमार यादव से प्लॉट खरीदा था, जिसका दाखिल-खारिज भी हो चुका है। इस साल 15 जून को प्लॉट निर्माण करा रहा था। योगेंद्र विहार निवासी सुखराम सिंह यादव, दयालपुरम के रमाशंकर यादव उर्फ फौजी, नौबस्ता के अरविंद, सगे भाई महेश यादव व सुरेश यादव, लालपुर निवासी मानसिंह उर्फ बड़ेलाल, उनके बेटे अवनीश व अनिकेत और लालपुर के ही अरविंद यादव लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। गालीगलौज करते हुए प्लॉट निर्माण के एवज में 10 लाख की रंगदारी मांगी। विरोध पर मारपीट की और रुपए न मिलने पर हत्या की धमकी दी। आरोपित के खिलाफ एसडीएम सदर के आदेश पर एफआईआर दर्ज हुई है। नौबस्ता इंस्पेक्टर समर बहादुर यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें