ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरझोलाछाप के इलाज से बच्ची की मौत, हंगामा

झोलाछाप के इलाज से बच्ची की मौत, हंगामा

झोलाछाप के इलाज से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने क्लीनिक पहुंचे लेकिन झोलाछाप भाग चुका था। इसपर सभी वहां हंगामा करने लगे। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी प्रकार शांत...

झोलाछाप के इलाज से बच्ची की मौत, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 17 Dec 2017 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

झोलाछाप के इलाज से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने क्लीनिक पहुंचे लेकिन झोलाछाप भाग चुका था। इसपर सभी वहां हंगामा करने लगे। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी प्रकार शांत कराया। ओमपुरवा के रमेशचंद्र वर्मा प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी छाया, तीन बच्चे रोशन, महक और वैष्णवी रहते हैं। रमेश ने बताया कि 10 साल की बेटी महक क्षेत्र के ही अंतर ज्ञान स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ती थी। शनिवार सुबह बेटी की तबियत खराब हो गई थी। बुखार के साथ सिर में दर्द था। इसपर उसे शिव पार्क के पास क्लीनिक ले गए। दवा लेकर घर आए। दवा खिलाने के कुछ देर बाद महक की हालत बिगड़ने लगी और मुंह से झाग निकलने लगा। इसपर रमेश को क्लीनिक के डॉक्टर को घर बुलाकर लाए, जिसने महक को अस्पताल ले जाने के लिए कहा। अस्पताल ले जाने से पहले बच्ची की मौत हो गई। यह जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो गमजदा परिजन और बच्ची के शव को लेकर क्लीनिक पहुंचे और हंगामा करने लगे, जहां से झोलाछाप पहले ही क्लीनिक बंद कर फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। चकेरी इंस्पेक्टर पीके शुक्ला ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने अभी तक मामले की तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें