कानपुर के पानी के नमूनों में निकला घातक यूरेनियम
संक्षेप: Kanpur News - कानपुर। कानपुर के पानी में घातक यूरेनियम पाया गया है, इसके बावजूद एक चौथाई...
कानपुर। कानपुर के पानी में घातक यूरेनियम पाया गया है, इसके बावजूद एक चौथाई आबादी इसे पीने को मजबूर है। आईआईटी के वैज्ञानिक प्रो. इंद्रशेखर सेन व उनकी टीम की रिसर्च में इसका खुलासा हुआ है। टीम ने कानपुर नगर और कानपुर देहात में लगे 192 सरकारी हैंडपंपों से पानी के नमूने लिए थे। नमूनों की हर पैरामीटर पर जांच की गई। 30 फीसदी में यूरेनियम मानक से कई गुना ज्यादा मिला। अधिकतर में क्रोमियम, कैडमियम, निकिल, लेड समेत कई हैवी मेटल्स भी मानक से अधिक मिले हैं। रिपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स एप्लाइड जीओ केमिस्ट्री में भी प्रकाशित किया गया है। टीम ने सरकारी हैंडपंप, तालाब, पोखर व कुआं से जल का नमूना लेकर जांच की। 10 फीसदी से अधिक इलाकों में यूरेनियम का स्तर पांच से दस गुना अधिक मिला है। यह नमूने अधिकतम गहराई तक से लिए गए हैं। सबसे अधिक खराब स्थिति चकेरी इलाके की है जिसमें जाजमऊ, सनिगवां, हरजेंदर नगर, विमान नगर, सैनिक नगर, भाभा नगर, शिवकटरा, कृष्णा नगर, केडीए कॉलोनी, कोयला नगर, वाजिदपुर आदि शामिल हैं।

ऐसे पानी से किसी की भी किडनी, लिवर फंक्शन ब्लॉक हो सकता है। बोनमैरो के साइकिल को खराब कर यह कैंसर का कारक हो सकता है। खून की कोशिकाएं बनना बंद हो जाती हैं। साथ ही हड्डी के लिए यह बेहद नुकसानदेह है।
- डॉ. विकास मिश्र, प्रोफेसर, माइक्रोबायोलाजी विभाग जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज
इन क्षेत्रों में मिला अधिक यूरेनियम
चकेरी 253.29 माइक्रोग्राम प्रति लीटर
गांधीग्राम 92.88 माइक्रोग्राम प्रति लीटर
दहेली सुजानपुर 43.06 माइक्रोग्राम प्रति लीटर
पुरवामीर 39.95 माइक्रोग्राम प्रति लीटर
चौबेपुर 63.93 माइक्रोग्राम प्रति लीटर
भौंती 43.35 माइक्रोग्राम प्रति लीटर
सिहारी घाटमपुर 114.14 माइक्रोग्राम प्रति लीटर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




