ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकानपुर के शेरशाह सूरी तालाब में मर रहीं मछलियां

कानपुर के शेरशाह सूरी तालाब में मर रहीं मछलियां

चकेरी के शंकर नगर स्थित शेरशाह सूरी तालाब में मछलियों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को भी तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां मरीं। समिति के अजय ने बताया कि तालाब...

कानपुर के शेरशाह सूरी तालाब में मर रहीं मछलियां
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरThu, 25 Jan 2018 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

चकेरी के शंकर नगर स्थित शेरशाह सूरी तालाब में मछलियों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को भी तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां मरीं। समिति के अजय ने बताया कि तालाब में हजारों की संख्या में बड़ी और छोटी मछलियां हैं।

साथ ही यहां पर आकर्षण के लिए बतख भी रखी गई हैं। वहीं इस समय फिर से मछलियों के मरने का सिलसिला जारी हो गया है। जिसके चलते पिछले छह दिनों से मछलियां मर रही हैं और बुधवार को भी भारी संख्या में तालाब से मरी मछलियों को निकाला गया। मुकेश मिश्रा ने बताया कि यहां पर समिति ने ही इस ऐतिहासिक धरोहर को बरकरार रखा है। जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते तालाब इस प्रकार की घटनाओं का शिकार हो रहा है। मुकेश ने बताया कि यदि कोई सरकार विभाग इस धरोहर की जिम्मेदारी ले ले तो तालाब की सूरत बदल सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें