साइबर ठगों ने दो को 41.11 लाख का लगाया चूना
Kanpur News - साइबर ठगों ने सिविल लाइंस में रहने वाले युवक से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 26.82 लाख की ठगी की। वहीं, एक अन्य युवक को मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड कराकर 14.29 लाख का चूना लगाया। पीड़ितों ने...

साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मुनाफे का झांसा देकर सिविल लाइंस में रहने वाले युवक से एक महीने में 26.82 लाख की ठगी कर ली। वहीं, बर्रा थाना क्षेत्र में शातिरों ने मोबाइल बैकिंग एप डाउनलोड कराने के बाद युवक को 14.29 लाख का चूना लगा दिया। रुपये निकासी का मैसेज देख खाताधारक के होश उड़ गए। पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत कर मुकदमा कराया। सिविल लाइंस निवासी कुशाग्र नेमानी की तहरीर के अनुसार एक महीने पहले सोशल मीडिया में शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर भारी मुनाफे का विज्ञापन देखा था। यह देख 29 जुलाई को पहला निवेश किया।
शुरुआती निवेश में मुनाफा मिलने पर विश्वास हो गया। एक महीने में 26.82 लाख रुपये निवेश कर दिया। 40 लाख मुनाफा होने पर जब पैसों की निकासी करनी चाही तो कंपनी की ओर से तमाम टैक्स बताते हुए और और रकम जमा करने को कहा। यह सुन कुशाग्र को ठगी का एहसास हुआ। दूसरी ओर, जरौली फेस-2 निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह का पंजाब नेशनल बैंक सर्वोदय नगर शाखा में खाता है। उनकी तहरीर के अनुसार चार से नौ सितंबर को तीन अनजान नंबरों से फोन आया। कॉलर ने खुद को बैंक कर्मी बताकर पहले वीरेंद्र को झांसे में लिया। इसके बाद शातिरों ने पीएनबी वन एप डाउनलोड कराने के बाद खाता संबंधित जानकारी ली। फिर कुछ देर बाद खाते से पैसे निकलने। शातिरों ने चंद घंटों में 14.29 लाख का चूना लगा दिया। खाता साफ देख वीरेंद्र के होश उड़ गए। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




