ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरसीएसजेएमयू : बहुविकल्पीय परीक्षा कराएं पर ऑब्जर्वर जरूर लगाएं

सीएसजेएमयू : बहुविकल्पीय परीक्षा कराएं पर ऑब्जर्वर जरूर लगाएं

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की स्नातक और परास्नातक की वार्षिक परीक्षाएं ऑब्जर्वर...

सीएसजेएमयू : बहुविकल्पीय परीक्षा कराएं पर ऑब्जर्वर जरूर लगाएं
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 13 Jun 2021 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की स्नातक और परास्नातक की वार्षिक परीक्षाएं ऑब्जर्वर की मौजूदगी में संपन्न कराई जाएं। शिक्षक संगठन जल्द इस मांग को लेकर विवि के कुलपति व रजिस्ट्रार से मुलाकात करेंगे। शिक्षकों का कहना है कि इस वर्ष कोविड के कारण सभी पेपर बहुविकल्पीय कराए जाएंगे। ऐसे में पारदर्शिता लाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर तैनात करना जरूरी है। वहीं छात्र भी प्रैक्टिकल के बजाए मौखिक परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं।

कोविड संक्रमण के कारण विवि प्रशासन ने इस वर्ष सभी विषय का सिर्फ एक पेपर कराने का निर्णय लिया है। वहीं, परीक्षा बहुविकल्पीय आधार पर सिर्फ डेढ़ घंटे की होगी। कूटा की संयुक्त मंत्री डॉ. अर्चना दीक्षित ने कहा कि ऐसे में छात्र कितनी पारदर्शिता से परीक्षा दे रहे हैं और संबंधित परीक्षा केंद्र का क्या योगदान है, इसके आकलन के लिए ऑब्जर्वर लगाना जरूरी है। क्योंकि डेढ़ घंटे की बहुविकल्पीय परीक्षा में फ्लाइंग स्क्वायड भी सफल नहीं हो सकता है। इसलिए नकल रोकने के लिए ऑब्जर्वर जरूरी है। वहीं छात्र-छात्राओं ने प्रैक्टिकल के बजाए मौखिक परीक्षा कराने की मांग की है। वे थ्योरी के आधार पर प्रैक्टिकल के अंक देने का विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर छात्र-छात्राओं ने एक ऑनलाइन अभियान भी शुरू किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें