ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरसीएसए दीक्षांतः स्वर्ण पदक में बेटों से आगे निकली बेटियां

सीएसए दीक्षांतः स्वर्ण पदक में बेटों से आगे निकली बेटियां

सीएसए के दीक्षांत समारोह में भी बेटियां स्वर्ण पदक प्राप्त करने में बेटों से आगे निकल गई हैं। दो दिसम्बर को होने वाले चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए...

सीएसए दीक्षांतः स्वर्ण पदक में बेटों से आगे निकली बेटियां
लाइव टीम,कानपुरSat, 04 Nov 2017 01:47 AM
ऐप पर पढ़ें

सीएसए के दीक्षांत समारोह में भी बेटियां स्वर्ण पदक प्राप्त करने में बेटों से आगे निकल गई हैं। दो दिसम्बर को होने वाले चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम में पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गई है। सात पाठ्यक्रम में पांच बेटियों को स्वर्ण पदक मिल रहा है। इसमें आकांक्षा सिंह, नेहा सिंह, तनु, अपूर्वा सचान व अनुराधा पांडेय है। जबकि लड़कों में सत्यम वीर सिंह व कृष्ण कुमार को स्वर्ण पदक मिलेगा। एमएससी (कृषि), एमबीए (एग्री बिजनेस), एमएससी (गृह विज्ञान), बीएससी (आनर्स) कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग बीएससी (आनर्स) गृह विज्ञान में सर्वोच्च अंक लाने वाले तीन छात्र-छात्रा को स्वर्ण पदक, रजत पदक व कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। 
दो दिसम्बर को दीक्षांत में उपराष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
सीएसए में सफेद सलवार सूट, लाल रंग की चुन्नी व नीले रंग का स्वेटर पहनकर छात्राएं डिग्री व मेडल लेंगी। वहीं छात्र काली पैंट, सफेद शर्ट, लाल रंग की टाई, नीला स्वेटर/ब्लेजर व काले जूते पहन कर डिग्री लेने मंच पर जाएंगे। सीएसए के 19वें दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज हो गई है। समारोह के मुख्य अतिथि देश के उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू होंगे। 
चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह दो दिसम्बर को होगा। समारोह में दो विभूतियों को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। समारोह के एक दिन पहले एक दिसम्बर को रिहर्सल होगा। इसी दौरान सभी छात्र-छात्राओं को डिग्री शुल्क जमा करने के साथ दो सौ रुपये उतरीय का जमा करना होगा। स्नातक, परास्नातक व पीएचडी छात्रों को उतरीय पहनकर ही दीक्षांत समारोह में शिरकत करना है। समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निर्धारित ड्रेस में ही आना होगा। बिना ड्रेस उन्हें समारोह में शिरकत नहीं करने दिया जाएगा। दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने वाले छात्र-छात्राओं को 400 रुपये शुल्क जमा करना होगा। समारोह के बाद डिग्री लेने वाले छात्र-छात्राओं को निर्धारित शुल्क 500 रुपये देना होगा। 
ये हैं विश्वविद्यालय के मेधावी
एमएससी (कृषि)
स्वर्ण पदक   - आकांक्षा सिंह (8.91 ओजीपीए)
रजत पदक   - राहुल कुमार मिश्रा (8.83 ओजीपीए)
कांस्य पदक   - अंकिता सिन्हा (8.74 ओजीपीए)
एमबीए (एग्री बिजनेस)
स्वर्ण पदक   - सत्यम वीर सिंह (8.58 ओजीपीए)
रजत पदक   - अजय कुमार (8.54 ओजीपीए)
कांस्य पदक   - धर्मवीर कुमार मद्धेशिया (8.05 ओजीपीए)
एमएससी (गृहविज्ञान)
स्वर्ण पदक   - नेहा सिंह (8.60 ओजीपीए)
रजत पदक   - बसुन्धरा (8.53 ओजीपीए)
कांस्य पदक   - अन्वेशा साहू (8.47 ओजीपीए)
बीएससी (आनर्स) कृषि
स्वर्ण पदक   - कृष्ण कुमार (8.75 ओजीपीए)
रजत पदक   - सादिया परवीन (8.74ओजीपीए)
कांस्य पदक   - आर्ची राय (8.55 ओजीपीए)
कृषि अभियांत्रिकी
स्वर्ण पदक   - तनु (8.59 ओजीपीए)
रजत पदक   - अमित कुमार सिंह (8.46 ओजीपीए)
कांस्य पदक   - सचित रजावत (8.20 ओजीपीए)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
स्वर्ण पदक   - अपूर्वा सचान (8.18 ओजीपीए)
रजत पदक   - शिव मोहन सिंह यादव (7.68 ओजीपीए)
कांस्य पदक   - कृष्ण चन्द्र पांडेय (7.65 ओजीपीए)
बीएससी (आनर्स) गृहविज्ञान
स्वर्ण पदक   - अनुराधा पांडेय (8.92 ओजीपीए)
रजत पदक   - प्राची पटेल (8.80 ओजीपीए)
कांस्य पदक   - प्रतिष्ठा वर्मा (8.65 ओजीपीए)

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें