ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकोविड नियमों का दरकिनार कर नुमाइश में जुट रही भीड़

कोविड नियमों का दरकिनार कर नुमाइश में जुट रही भीड़

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद अप्रैल की शुरूआत होते ही कोरोना के मरीजों की...

कोविड नियमों का दरकिनार कर नुमाइश में जुट रही भीड़
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 03 Apr 2021 03:53 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद

अप्रैल की शुरूआत होते ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इसके चलते सरकार फिर नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दे रही है। वहीं कस्बे के बस स्टाप के बगल में लगी नुमाइश में कोविड-19 की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है और अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हैं।

बस स्टाप के बगल में एक सप्ताह से नुमाइश चल रही है, जिसमें शाम होते ही भीड़ बढ़ती जाती है। इसके चलते कस्बे के मुख्य मार्ग पर जाम के हालात हो जाते हैं और वाहनों को वहां से रेंग-रेंग कर गुजरना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर नुमाइश जाने वाला कोई भी व्यक्ति कोविड-19 का पालन करता नहीं दिखाई दे रहा है। नुमाइश में लगी दुकानों के दुकानदार तक मास्क नहीं लगाते हैं और भीड़ इतनी हो जाती है कि लोग एक दूसरे से सटकर कार्यक्रमों को देखते हैं। वहां लगे झूलों में बैठने के लिए लोग एक दूसरे को धक्का देकर आगेे निकलने की होड़ में बने रहते हैं। इतना सब होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन मौन है और सरकार के निर्देशों का खुलेआम मजाक बनाया जा रहा है। नुमाइश में कोविड-19 का पालन न होने की बात पूछने पर एसडीएम दीपाली भार्गव ने कहा कि वह इसकी जांच करवा कर कार्रवाई करेगीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें