ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरबढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में तीन मिले पॉजिटिव

बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में तीन मिले पॉजिटिव

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद जिले में मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी से...

बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में तीन मिले पॉजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 03 Apr 2021 03:53 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी से कोरोना संक्रमण फिर से लोगों को अपनी चपेट में लेने लगा है। 24 घंटे के अंदर जिले में तीन और लोग परीक्षण में कोरोना पॉजिटिव मिले। इनके सहित जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर1842 हो गई है।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए शासन ने सतर्कता बरतने तथा कोविड गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी मॉस्क लगाना तो दूर बाजारों में लोग बेपरवाह होकर भीड़ लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी कर रहे हैं। इतना ही नहीं सरकारी तथा निजी कार्यक्रमों में भी गाइड लाइन का पालन न होने से कोरोना संक्रमण फिर से लोगों को अपनी चपेट में लेने लगा है। एंटीजन से हुए परीक्षण में अकबरपुर ब्लॉक के गहोलिया गांव की एक महिला, सरवनखेड़ा ब्लॉक के फतेहपुर रोशनाई का एक युवक कोरोना संक्रमित मिला। वहीं कानपुर नगर में हुई जांच में पुखरायां कस्बे के बाल्मीकनगर मोहल्ले केे एक बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिले में तीन और संक्रमित मिलने के बाद पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1842 हो गई है। जबकि कोरोना की चपेट में आकर 28 लोग अभी तक दम तोड़ चुके हैं। एपेडेमियोलाजिस्ट डा. यतेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में तीन और संक्रमित मिलने के बाद संबंधित ब्लाकों को कांटेक्ट ट्रेसिंग कराने के लि ए सूचना दी गई है। तीन नए मरीज मिलने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें