ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरदो दिवसीय दंगल का हुआ समापन, विजेता पहलवान हुए पुरस्कृत

दो दिवसीय दंगल का हुआ समापन, विजेता पहलवान हुए पुरस्कृत

ग्राम कुसमिलिया में आयोजित दो दिवसीय दंगल का रविवार को समापन हो गया।

दो दिवसीय दंगल का हुआ समापन, विजेता पहलवान हुए पुरस्कृत
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 09 Dec 2018 08:34 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम कुसमिलिया में आयोजित दो दिवसीय दंगल का रविवार को समापन हो गया।

दूसरे दिन भी पहलवानों ने जीत हासिल करने के लिए एक दूसरे को मात देने का प्रयास किया। दूसरे दिन औरैया के मानसिंह ने राजेश कानपुर को पटकनी देकर जीत दर्ज की। इसी तरह अन्य पहलवानों ने भी दमखम दिखाकर दर्शकों की तालियां बटोरी। अतिथिगणों ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया।

डकोर के ग्राम कुसमिलिया में दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। रविवार को दूसरे दिन भी विभिन्न जनपदों से आए पहलवानों ने जीत के लिए खूब पसीना बहाया। दंगल में सुल्तान ने उन्नाव के रवि को हराकर जीते। वहीं, देवेंद्र डिकौली ने दिलीप बड़ोदरा को हराया। नजाकत अली बांदा ने उदयभान मरगायां को हराया। इसके पहले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव ने पहलवानों के बीच हाथ मिलवाकर कुश्ती की शुरुआत कराई। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार परमार, मंगल राजपूत, वीरेंद्र राजपूत, शिवकुमार राजपूत,नीरज राजपूत,कृष्ण कुमार राजपूत,मेला कमेटी अध्यक्ष प्रधान दिनेश दिवाकर, शरण पालीवाल, मान सिंह, नारायण सिंह,जसवंत सिंह, राकेश, अरविंद, सुरेश, हरीशंकर, मुन्ना, परमेश्वर दयाल, तुलसी राम, सुनील आदि मौजूद रहे। डकोर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें