ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरसचेंडी में पेट्रोल पंप, फैक्टरी और इतनी ज्यादा दुकानों का निर्माण सील

सचेंडी में पेट्रोल पंप, फैक्टरी और इतनी ज्यादा दुकानों का निर्माण सील

जिला पंचायत से नक्शा पास कराकर नए विकसित क्षेत्रों में किए जा रहे अवैध निर्माण पर केडीए ने अंकुश लगाने के लिए अभियान छेड़ दिया...

सचेंडी में पेट्रोल पंप, फैक्टरी और इतनी ज्यादा दुकानों का निर्माण सील
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 12 Jul 2022 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। प्रमुख संवाददाता

जिला पंचायत से नक्शा पास कराकर नए विकसित क्षेत्रों में किए जा रहे अवैध निर्माण पर केडीए ने अंकुश लगाने के लिए अभियान छेड़ दिया है। सोमवार को सचेंडी में प्रवर्तन दल ने 10 हजार वर्ग मीटर में बनाई जा रही फैक्टरी के परिसर और 800 वर्ग मीटर में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप परिसर को सील कर दिया। इसके अलावा स्वर्ण जयंती विहार में बनाई जा रहीं चौदह दुकानें भी सील कर दी गईं।

केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के निर्देश पर सबसे पहले भाऊपुर रोड पर कार्रवाई की गई। यहां आराजी संख्या-674 पार्ट में रोहित भाटिया द्वारा पेट्रोल फिलिंग स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह अमित गर्ग व अन्य के द्वारा माधव फैक्टरी के सामने स्ट्रील स्ट्रक्चर से ट्रस डालकर फैक्टरी का निर्माण किया जा रहा था। इन दोनों निर्माण को सील करने वाली टीम की अगुवाई अवर अभियंता अजय कुमार सिंह ने की। दूसरी ओर थाना बिधनू अंतर्गत सकरापुर स्थित स्वर्ण जयंती विहार में दिवाकर सिंह द्वारा अराजी संख्या 211/ 2ए में बनाई जा रही दुकानों को केडीए ने निशाना बनाया। केडीए के ओएसडी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सभी परिसरों को पुलिस की अभिरक्षा में इस आशय से दिया गया कि अगर परिसर स्वामी अथवा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा बिना पूर्वानुमति के परिसर की सील तोड़कर किसी प्रकार का निर्माण अथवा अन्य गतिविधियां संचालित की जाती है तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जा सके।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें