जलकल की राइजिंग लाइन से घरों में कनेक्शन किए
कानपुर। प्रमुख संवाददाता रेलबाजार से डिलाइट टाकीज होते हुए जीटी रोड आने वाली जलकल...
कानपुर। प्रमुख संवाददाता
रेलबाजार से डिलाइट टाकीज होते हुए जीटी रोड आने वाली जलकल की राइजिंग लाइन से बड़ी संख्या में लोगों ने सीधे घरों और हातों में कनेक्शन कर लिए हैं। राइजिंग लाइन से सीधे कनेक्शन लेकर गैरकानूनी तो है ही, साथ ही रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। कैंटोमेंट बोर्ड सदस्य लखन ओमर ने जलकल जीएम को पत्र लिख पूरी राइजिंग लाइन की जांच करा दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
लखन ओमर ने भेजे पत्र में कहा है कि इसमें लगभग पांच सौ अवैध कनेक्शन घरों में किए गए हैं। दो जगह तो चार इंची लाइन डाल हाते में पूरे घरों को सप्लाई दी गई है। कनेक्शनों का विच्छेदन करने के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।