ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरमौसम सर्द होते ही शुरू हो गया जुखाम,खांसी बुखार

मौसम सर्द होते ही शुरू हो गया जुखाम,खांसी बुखार

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद जनपद में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर...

मौसम सर्द होते ही शुरू हो गया जुखाम,खांसी बुखार
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरThu, 26 Nov 2020 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद

जनपद में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन में धूप निकलने तथा रात में तापमान का पारा लुढ़कने सर्दी जुखाम, खांसी व बुखार आदि ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। इसकी चपेट में आकर बड़ी संख्या में मरीज सरकारी व निजी अस्पतालों में पहुंचने लगे हैं।

जनपद में दीपावली के बाद मौसम का मिजाज सर्द हो गया है। दिन में धूप निकलने के बाद भी सुबह शाम सर्दी हो रही है। एक सप्ताह से जहां दिन का तापमान जहां सामान्य से दो से 3 डिग्री तक नीचे जा रहा है। वहीं रात के तापमान में भी सामान्य से लगभग दो डिग्री की गिरावट दर्ज होने से बीमारियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। लोगों के साथ ही बच्चों में सर्दी, जुखाम ,खांसी व बुखार की समस्या आ रही है। लोग इन समस्याओं से परेशान बीमार लोगों व बच्चों को लेकर सरकारी व निजी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। बुधवार को जिला अस्पताल में करीब 250 मरीज ओपीडी में पहुंचे। फिजीशियन ने दशहरा रसूलाबाद से आए बुखार पीड़ति रत्नेश की प्लेटलेट्स में भारी गिरावट होने से डेंगू की संभावना होने तथा बुखार से गंभीर सिथरारामपुर की शारदा को भर्ती कर उपचार शुरू किया। वहीं बालरोग विशेषाज्ञ कक्ष के बाहर बैठी बारा की महरूनिशा ने बताया कि बीमार बच्चे अजहर को दिखाने आई थी,डाक्टर ने दूर से ही देखकर दवा लिख दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें