ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरस्वच्छ मिले टॉयलेट, ओडीएफ प्लस प्लस में कानपुर फिर पास

स्वच्छ मिले टॉयलेट, ओडीएफ प्लस प्लस में कानपुर फिर पास

कानपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कानपुर नगर निगम एक बार फिर ओडीएफ प्लस...

स्वच्छ मिले टॉयलेट, ओडीएफ प्लस प्लस में कानपुर फिर पास
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 09 Aug 2022 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कानपुर नगर निगम एक बार फिर ओडीएफ प्लस प्लस में पास हो गया है। मार्च में ही इसका प्रमाणपत्र खत्म हो रहा था। इसे देखते हुए नगर निगम ने आवेदन किया था। अब फिर से केंद्र की जांच टीम ने प्रमाण पत्र दे दिया है।

केंद्र सरकार की क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की टीम यहां 11 जुलाई से 14 जुलाई के बीच आई थी। टीम ने शहर के 46 टॉयलेट का निरीक्षण किया था और सुविधाओं समेत सफाई व्यवस्था भी जांची थी। ओडीएफ प्लस प्लस का प्रमाण पत्र मंगलवार को क्यूसीआई ने भेजा है। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। कहा है कि यह सभी की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अब सफाई के मामले में कानपुर को नंबर एक बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। महापौर प्रमिला पांडेय ने भी बधाई दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें