स्टेट आर्चरी में नार्थ व साउथ जोन के 50 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
लखनऊ के लॉ मार्टीनियर कॉलेज में 28-29 अगस्त को राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित होगी। कानपुर नार्थ और साउथ जोन के 50 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। चयनित खिलाड़ी 4-6 सितंबर को कोलकाता में राष्ट्रीय...
कानपुर। प्रमुख संवाददाता सीआईएससीई राज्यस्तरीय आर्चरी प्रतियोगिता लखनऊ के लॉ मार्टीनियर कॉलेज में 28 व 29 अगस्त को आयोजित की जा रही है। स्टेट आर्चरी प्रतियोगिता में कानपुर नार्थ जोन के 16 खिलाड़ी व कानपुर साउथ जोन के 34 खिलाड़ी समेत कुल 50 खिलाड़ी इंडियन राउंड, रिकर्व राउंड, कम्पाउंड राउंड में अंडर-14, 17, 19 के बालक व बालिका वर्ग में प्रतिभा दिखाएंगे। टीम के मैनेजर राजेंद्र सिंह यादव होंगे। बालक टीम के कोच वैभव गौर और बालिका टीम की कोच मौसमी साहू होंगी। प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 4 से 6 सितंबर के बीच हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, कोलकाता में होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। चयनित टीम को सेंट थामस स्कूल की खेल प्रमुख प्रिया सचान ने शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।