बच्चों ने स्वेच्छा से किया काम
गंगागंज पनकी स्थित परिषदीय विद्यालय में बच्चों से झाड़ू लगवाने और घास कटवाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब खंड शिक्षा अधिकारी का बयान चर्चा में आ गया...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरFri, 05 Aug 2022 08:55 PM
गंगागंज पनकी स्थित परिषदीय विद्यालय में बच्चों से झाड़ू लगवाने और घास कटवाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब खंड शिक्षा अधिकारी का बयान चर्चा में आ गया है। वैसे खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में फरवरी 2021 में जारी एक शासनादेश का हवाला देते हुए कहा है कि शिक्षक अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने एक आदेश जारी कर कहा था कि विद्यालय की साफ-सफाई की गतिविधियां छात्रों के माध्यम से प्रत्येक दिन 15 से 20 मिनट की जाएंगी। सभी छात्रों से बिना किसी भेदभाव प्रतिभाग कराने की बात भी शामिल थी। सबसे छोटे बच्चों को कठिन कार्य में नहीं लगाना होगा। स्वच्छता को पवित्रता पर्व के रूप में मनाया जाए।