ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरबच्चे रहें तैयार एक अप्रैल से शुरू होंगे कोर्स, विभाग तैयार

बच्चे रहें तैयार एक अप्रैल से शुरू होंगे कोर्स, विभाग तैयार

बच्चे रहें तैयार एक अप्रैल से शुरू होंगे कोर्स, विभाग तैयार

बच्चे रहें तैयार एक अप्रैल से शुरू होंगे कोर्स, विभाग तैयार
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 29 Mar 2020 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी को लेकर घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन में सबसे अधिक नुकसान बच्चों की शिक्षा का हो रहा है। अब से मात्र दो दिनों बाद नई कॉपी , किताबों व बस्तों के साथ नई कक्षा में जाने का ख्वाब अधूरा ही रह गया। बच्चे घर में कैद रहने से चिड़चिड़े हो रहे हैं। शिक्षा विभाग ने सभी बच्चों को उनकी पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए पहले की जा रही तैयारियों की समीक्षा के बाद एक अप्रैल से ही नियमित कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है।

कक्षाएं घर पर ही लगेगी। माध्यम होगा यू टयूब,टीवी चैनल डीडी ज्ञान,ऑनलाइन। इन कक्षाओं में कल क्या पढ़ाया जाएगा इसकी जानकारी बच्चों को पहले से ही हो जाएगी। कब कौन सा चैप्टर पढ़ाया जाएगा। यह सारी जानकारी बच्चों को मोबाइल संदेश व ईमेल के जरिए मिलेगी। एचआरडी मंत्रालय की ओर से बीते दिनों जारी किए गए दिशा-निर्देशों के साथ बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को पत्र जारी कर अपने स्तर से अभी से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एनसीईआरटी,सीबीएसई व एनआईओएस को संयुक्त रूप से सभी बच्चों के अभिभावकों व शिक्षकों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। मोबाइल नंबरों के जरिए ही मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज शिक्षक विभाग की ओर से कोर्स तैयार करने वाली संस्था से शिक्षण सामग्री प्राप्त कर बच्चों तक भेजेंगे। अभी शुरुआत में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के पास यदि स्मार्ट मोबाइल नहीं होगा तो इसके लिए डीडी नेशनल के चैनल ज्ञान में पूरा कोर्स उपलब्ध रहेगा। जिन बच्चों की कक्षा किसी कारण से छूट जाएगी व अपने समय के हिसाब से कोर्स पढ़ सकेंगे। विभाग ने इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी करने की घोषणा की है। दूसरी ओर इस आनलाइन कोर्स का परीक्षा से कोई वास्ता नहीं होगा। यह कोर्स केवल बच्चों का अधिगम स्तर को बनाए रखने के लिए शुरु किए जा रहे हैं। जिला समन्वयक राजीव सचान ने कहा अभी प्रारुप प्राप्त नही हुआ है। विभाग ने सभी विवरण दर्ज कर लिए है। शिक्षकों के साथ बच्चों की संख्या विभाग के पास उपलब्ध है। तकनीकी टीम के साथ दिशा-निर्देश मिलते ही कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें