Cathode chemistry research will bring big changes कैथोड रसायन विज्ञान रिसर्च लाएंगे बड़ा बदलाव, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsCathode chemistry research will bring big changes

कैथोड रसायन विज्ञान रिसर्च लाएंगे बड़ा बदलाव

Kanpur News - कानपुर। सोडियम-ऑयन बैटरी और कैथोड रसायन विज्ञान से संबंधित रिसर्च भविष्य में बड़ा बदलाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 26 April 2024 01:15 PM
share Share
Follow Us on
कैथोड रसायन विज्ञान रिसर्च लाएंगे बड़ा बदलाव

कानपुर। सोडियम-ऑयन बैटरी और कैथोड रसायन विज्ञान से संबंधित रिसर्च भविष्य में बड़ा बदलाव लाएंगी। यह बात भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल ने कही। उन्होंने आईआईटी कानपुर में वैज्ञानिकों संग बैठक कर भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के साथ नए इनोवेशन को भी परखा। उन्होंने बैटरी भंडारण और स्मार्ट ग्रिड से जुड़ी रिसर्च को बारीकी से समझा। आईआईटी के सेंटर फॉर एनर्जी रेगुलेशन (सीईआर) और एनर्जी एनालिटिक्स लैब (ईएएल) की ओर से एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें ऊर्जा मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल की अगुवाई में संयुक्त सचिव पीयूष सिंह, मुख्य अभियंता हेमंत पांडे, शाश्वतम आदि ने हिस्सा लिया। सीईआर व ईएएल के समन्वयक प्रो. अनूप सिंह ने वितरण प्रणाली संचालक, कार्बन ऑफसेट बाजार, भंडारण समाधान और नियामक प्रशासन के बारे में जानकारी दी। क्षेत्रीय और बाजार सुधार प्रक्रिया के साथ-साथ सोलर रुफ-टॉप प्रोग्राम के बारे में जानकारी ली। खुदरा प्रतिस्पर्धा, बिजली बाजार डिजाइन और विकास, ऊर्जा मूल्य पर एमबीईडी व एससीईडी प्रभाव, आईएसटीएस छूट के आर्थिक पहलू, ग्रीन ट्रेडिंग, स्मार्ट मीटरिंग तकनीक, जलवायु परिवर्तन आदि के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने आगामी नीतियों और कार्यक्रमों को डिजाइन करने के लिए इन क्षेत्रों में मदद मांगी। प्रो. सिंह ने पावर सेक्टर रेगुलेशन, इकोनॉमिक्स और मैनेजमेंट पर ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम की जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।