सीए पर 2.20 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा
चकेरी के रेलबाजार में एक रेडीमेड कारोबारी ने अपने सीए पर 2.20 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। कारोबारी ने बताया कि सऊदी अरब में काम करने के दौरान, उनके सीए ने उनकी फर्म के नाम पर फर्जी...
चकेरी। रेलबाजार में एक रेडीमेड कारोबारी ने अपने सीए पर 2.20 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। रेलबाजार सुजातगंज निवासी मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि उन्होंने 2019 में रेडीमेड का काम शुरू किया था। इस पर उन्होंने जैन इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म बनाई थी। घाटा होने पर उन्होंने अपने सीए मोहम्मद इरफान से फर्म बन्द करने को कहा। वह काम के लिए सऊदी अरब चले गए। 2023 में वह तीन माह को घर आए। बात करने पर सीए ने बताया कि उनकी फर्म बंद हो चुकी है। वे फिर सऊदी चले गए। आठ अप्रैल 2024 को वे लौटे तो उन्हें 16 अप्रैल को जीएसटी विभाग से नोटिस मिली। इसे लेकर वह सीए के पास गए पर वहां पता चला कि सीए शहर से बाहर चला गया है। फिर वे जीएसटी विभाग के कार्यालय पहुंचे। पता चला उनकी फर्म बंद नहीं हुई है बल्कि उसी से अन्य फर्मों की फर्जी बिलिंग कर करीब 2.20 करोड़ का कर्जा लाद दिया है। आरोप है कि पुलिस के कार्रवाई न करने पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की। थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।