नवाबगंज में बस ने बाइक सवार को रौंदा, हंगामा
फोटो - कानपुर। नवाबगंज में गुरुदेव से चिड़ियाघर जाने वाली रोड पर जनरथ बस

कानपुर। नवाबगंज में गुरुदेव से चिड़ियाघर जाने वाली रोड पर जनरथ बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। परिजनों ने पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बस के बीच में खड़े होने से करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। बिठूर नौरंगाबाद निवासी 39 वर्षीय अरविंद गौतम पेंटर था। मंगलवार शाम पांच बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। गुरुदेव से चिड़ियाघर मार्ग पर पीछे से आई तेज रफ्तार जनरथ बस ने उसे रौंद दिया। राहगीरों ने चिल्लाया तो आरोपित चालक कंडक्टर समेत बस रास्ते पर छोड़कर फरार हो गया। लोग घटना का वीडियो बनाने में जुट गए। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर देर से पहुंचने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। एसीपी कर्नलगंज ने बताया कि बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अरविंद की पत्नी गुड्डन और चार बच्चे मयंक, वैष्णवी, जाह्नवी और तन्वी हैं।
