ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरतिजोरी चोरी के मामले में बुकिंग क्लर्क और चौकीदार निलंबित

तिजोरी चोरी के मामले में बुकिंग क्लर्क और चौकीदार निलंबित

कानपुर। गणतंत्र दिवस की रात चिड़ियाघर के प्रशासनिक भवन से तिजोरी चोरी के मामले...

तिजोरी चोरी के मामले में बुकिंग क्लर्क और चौकीदार निलंबित
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरWed, 08 Feb 2023 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। गणतंत्र दिवस की रात चिड़ियाघर के प्रशासनिक भवन से तिजोरी चोरी के मामले में निदेशक ने बुकिंग क्लर्क ब्रजेश कमल और चौकीदार भारत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। निदेशक केके सिंह ने इन दोनों कर्मचारियों को काम में लापरवाही का दोषी माना है। चिड़ियाघर के क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने इसकी पुष्टि की है।

चिड़ियाघर प्रबंधन के मुताबिक बुकिंग क्लर्क ब्रजेश ने घटना वाले दिन उच्चाधिकारियों को बताया था कि गणतंत्र दिवस पर काफी भीड़ होने के कारण 5.92 लाख रुपये का राजस्व आया था। जिसे तिजोरी में रखा गया था। प्रबंधन ने इसी धनराशि के चोरी होने की नवाबंगज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरी के बाद जब पुलिस ने जंगल सफारी की झील के किनारे बने गड्ढे से तिजोरी बरामद की तो इसे खोलने पर मात्र पांच लाख 62 हजार चार सौ रुपये निकले। वहीं घटना की रात विभाग की ओर से चौकीदारी करने वाले भारत सिंह को ड्यूटी में लापरवाही का दोषी माना है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें