हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर
Kanpur News - हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के तत्वावधान में रविवार को विहिप और बजरंग दल ने हुतात्मा दिवस पर शंभु विला पनकी में रक्तदान शिविर लगाया। इसमें 88 लोगों ने रक्तदान किया। बजरंग दल के प्रदेश विद्यार्थी प्रमुख नरेश सिंह तोमर रक्तदानियों की सराहना की। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने लोगों से रक्तदान की अपील की। पवन गंगा सेवा संस्थान के सहयोग से मधुबन टॉवर सिविल लाइंस में लगे शिविर में 25 लोगों ने रक्तदान किया। ट्रांसफ्यूजन विभाग की नोडल अधिकारी डॉ. लुबना खान ने बताया कि रक्तदान करने से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है और हाइपरटेंशन, हृदय रोग, आयरन ओवरलोड जैसे अनेक रोगों से रक्षा होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।