Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsBlast in Meston Road Shopkeeper Abdul Bilal Arrested for Illegal Firecracker Sales

विस्फोट का आरोपित दुकानदार बिलाल गिरफ्तार

Kanpur News - मेस्टन रोड पर हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने दुकानदार अब्दुल बिलाल को गिरफ्तार कर लिया है। वह खिलौनों की दुकान के जरिए अवैध पटाखे बेच रहा था, जिससे आठ लोग घायल हुए। धमाका इतना तेज था कि गंभीर रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 13 Oct 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
विस्फोट का आरोपित दुकानदार बिलाल गिरफ्तार

मेस्टन रोड में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने आरोपी दुकानदार अब्दुल बिलाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित खिलौनों की दुकान की आड़ में अवैध रूप से पटाखा बेच रहा था। जिसकी वजह से बाजार में विस्फोट होने से आठ लोग घायल हो गए थे। बिसाती बाजारी में आठ अक्तूबर को बिलाल की दुकान के बाहर रखे पटाखों से भरे गत्ते में विस्फोट हो गया था। धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के दुकानदार, राहगीर और ग्राहक समेत आठ लोग झुलस गए थे। जिसमें से चार घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उनका इलाज लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है।

इस हादसे में बिलाल के भाई अब्दुल मितालिब भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसी हादसे में क्षतिग्रस्त हुई चोरी की स्कूटी में अब्दुल मितालिब एक युवक के साथ बैठा हुआ दिखाई दिया है। जिसकी फुटेज पुलिस के पास है। पुलिस अब्दुल मितालिब के ठीक होने का इंतजार कर रही है। ताकि वह स्कूटी चला रहे युवक की पहचान कर सके। रविवार को मूलगंज पुलिस ने विस्फोट के मामले में आरोपित दुकानदार बिलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा। कलक्टरगंज एसीपी आशुतोष सिंह ने बताया कि आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।