विस्फोट का आरोपित दुकानदार बिलाल गिरफ्तार
Kanpur News - मेस्टन रोड पर हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने दुकानदार अब्दुल बिलाल को गिरफ्तार कर लिया है। वह खिलौनों की दुकान के जरिए अवैध पटाखे बेच रहा था, जिससे आठ लोग घायल हुए। धमाका इतना तेज था कि गंभीर रूप...

मेस्टन रोड में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने आरोपी दुकानदार अब्दुल बिलाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित खिलौनों की दुकान की आड़ में अवैध रूप से पटाखा बेच रहा था। जिसकी वजह से बाजार में विस्फोट होने से आठ लोग घायल हो गए थे। बिसाती बाजारी में आठ अक्तूबर को बिलाल की दुकान के बाहर रखे पटाखों से भरे गत्ते में विस्फोट हो गया था। धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के दुकानदार, राहगीर और ग्राहक समेत आठ लोग झुलस गए थे। जिसमें से चार घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उनका इलाज लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है।
इस हादसे में बिलाल के भाई अब्दुल मितालिब भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसी हादसे में क्षतिग्रस्त हुई चोरी की स्कूटी में अब्दुल मितालिब एक युवक के साथ बैठा हुआ दिखाई दिया है। जिसकी फुटेज पुलिस के पास है। पुलिस अब्दुल मितालिब के ठीक होने का इंतजार कर रही है। ताकि वह स्कूटी चला रहे युवक की पहचान कर सके। रविवार को मूलगंज पुलिस ने विस्फोट के मामले में आरोपित दुकानदार बिलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा। कलक्टरगंज एसीपी आशुतोष सिंह ने बताया कि आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




