ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरचिड़ियाघर में बर्ड फेस्टिबल डे में दिखे देशी-विदेशी मेहमान

चिड़ियाघर में बर्ड फेस्टिबल डे में दिखे देशी-विदेशी मेहमान

बर्ड फेस्टिवल पर सुबह से ही कानपुर प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में पक्षी प्रेमियों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान देशी विदेशी मेहमानों (पक्षियों) का स्वागत किया गया। बर्ड वॉचर ने विभिन्न प्रजातियों के...

बर्ड फेस्टिवल पर सुबह से ही कानपुर प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में पक्षी प्रेमियों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान देशी विदेशी मेहमानों (पक्षियों) का स्वागत किया गया। बर्ड वॉचर ने विभिन्न प्रजातियों के...
1/ 2बर्ड फेस्टिवल पर सुबह से ही कानपुर प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में पक्षी प्रेमियों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान देशी विदेशी मेहमानों (पक्षियों) का स्वागत किया गया। बर्ड वॉचर ने विभिन्न प्रजातियों के...
बर्ड फेस्टिवल पर सुबह से ही कानपुर प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में पक्षी प्रेमियों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान देशी विदेशी मेहमानों (पक्षियों) का स्वागत किया गया। बर्ड वॉचर ने विभिन्न प्रजातियों के...
2/ 2बर्ड फेस्टिवल पर सुबह से ही कानपुर प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में पक्षी प्रेमियों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान देशी विदेशी मेहमानों (पक्षियों) का स्वागत किया गया। बर्ड वॉचर ने विभिन्न प्रजातियों के...
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरFri, 09 Feb 2018 01:04 PM
ऐप पर पढ़ें

बर्ड फेस्टिवल पर सुबह से ही कानपुर प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में पक्षी प्रेमियों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान देशी विदेशी मेहमानों (पक्षियों) का स्वागत किया गया। बर्ड वॉचर ने विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के बारे में आए लोगों को परिचित कराया।

गौरैया सहित विभिन्न पक्षियों की प्रजापतियां विलुप्त होने की कगार पर हैं। साथ ही माइग्रेट होकर आने वाले पक्षियों की सुरक्षा को भी खतरा बना हुआ है। शुक्रवार को चिड़ियाघर में बर्ड फेस्टिवल डे मनाया गया। सुबह 7 बजे से ही पक्षी प्रेमियों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। शहर के करीब 50 स्कूलों के बच्चों की टोली भी चिड़ियाघर पहुंची। चिड़ियाघर के बर्ड वॉचरों ने पक्षियों के नामों से परिचित कराए। बर्ड वॉचर ने उपस्थित बच्चों, युवाओं तथा शहर के लोगों को पानी में तैरने वाली पक्षियों के बारे में भी डिटेल जानकारी दी।

निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि बर्ड फेस्टिवल पर सुबह से ही जंगल सफारी में भीड़ लगी हुई है। शहर के करीब 50 स्कूली बच्चे भी पहुंचे हैं। बर्ड वॉचर उन्हें हर पक्षियों के बारे में जानकारी दी। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरों ने अपने पसंदीदा पक्षियों की तस्वीरें कैमरे में कैद की। फोटोग्राफी के लिए व्यू प्वाइंट भी बनाए गए थे। इसके अलावा कई वॉच टावरों से भी दर्शकों ने सुंदर नजारे अपने कैमरों में कैद किया। स्कूली बच्चों ने सेल्फी ली।

ये होंगे देशी पक्षी

देशी पक्षियों में गुग्ला, छोटा बसंता, ताल बगुला, चील, काले पंखों वाला लट्ठा, धोबिया चील, कलसिरी मैना, कटौई, नकटा, सुरखिया बगुला, देशी मैना, आम सैंडपाइपर, हरियल कठफोड़ा, भूरा तीतर, देशी पनकौआ, करछिया बगुला, पनडुब्बी, छोटा उल्लू, पपीहा चिड़ियाघर की शोभा बढ़ा रहे हैं।

कई विदेशी मेहमान भी पहुंचे

साइबेरियन क्रेन, ओपनबिल्ड स्टॉक, पेंटेड स्टॉक, ग्रेटर फ्लेमिंगो, रफ, ब्लैक विंग्ट स्टिल्ट, कॉमन टील, कॉमन ग्रीनशैंक, नॉर्दर्न पिनटेल, रोजी पेलिकन, गडवाल, वूड सैंडपाइपर, स्पॉटेड सैंडपाइपर, यूरेसियन विजन, ब्लैक टेल्ड गॉडविट, स्पॉटेड रेडशैंक, स्टार्लिग, ब्लूथ्रोट, लांग बिल्ड जैसे पक्षइयों के झुंड देखे गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें