फाइनल का टिकट लेने को मेजबान उत्तर प्रदेश से भिड़ेगी पंजाब
Kanpur News - फाइनल का टिकट लेने को मेजबान उत्तर प्रदेश से भिड़ेगी पंजाब फाइनल का टिकट लेने को मेजबान उत्तर प्रदेश से भिड़ेगी पंजाब

कानपुर। बीसीसीआई की कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच मंगलवार से ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच में जीत के साथ फाइनल का टिकट लेने के लिए मेजबान उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच भिड़ंत होगी। इसको लेकर दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया और अभ्यास किया। मेजबान उत्तर प्रदेश और पंजाब की टीमें सोमवार सुबह अभ्यास सत्र के लिए स्टेडियम पहुंची। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने सबसे पहले रनिंग, स्ट्रेचिंग करने के बाद फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया। इसके बाद दोनों छोर पर टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स पर अभ्यास किया। कोच विक्रम जीत की निगरानी में उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा, समीर रिजवी, आदर्श सिंह, सिद्धार्थ यादव, कप्तान आराध्य यादव ने जमकर बल्लेबाजी करने के साथ लंबे शॉट खेले। वहीं, कुणाल त्यागी, विजय यादव, रोहित, प्रशांतवीर, विपराज निगम ने अपनी गेंदबाजी में धार दी। वहीं, पंजाब टीम के कप्तान जसकरनवीर सिंह पाल, हरनूर सिंह, उदय सारन, सलिल अरोरा, राहुल कुमार ने लीग चरण में अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराने के लिए ग्रीनपार्क में कड़ा अभ्यास किया। टीम के गेंदबाज कृष भगत, अभय चौधरी, आयुष गोयल, आर्यमान, हरजस सिंह ने स्टेडियम की काली मिट्टी की पिच को परखा। क्वार्टरफाइनल में मेजबान उत्तर प्रदेश सात विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं, जहां यूपी अपना पिछला मैच 7 विकेट से जीत कर आई है। वहीं, पंजाब ने कर्नाटक को पराजित किया था। दोनों ही टीम जीत के साथ पहली पारी में भी बढ़त लेने की कोशिश करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।