ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरऐ मेरे वतन के लोगों, जरा याद करो कुर्बानी

ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा याद करो कुर्बानी

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में स्वतंत्रता दिवस पर स्वाधीनता संग्राम 1857 से 1947 तक का इतिहास पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर जैसे ही ऐ मेरे वतन के...

ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा याद करो कुर्बानी
लाइव टीम,कानपुरTue, 15 Aug 2017 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में स्वतंत्रता दिवस पर स्वाधीनता संग्राम 1857 से 1947 तक का इतिहास पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर जैसे ही ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा याद करो कुर्बानी गीत बच्चों ने पेश किया तो सभी देश प्रेम में डूब गए। बच्चों के एक के बाद एक राष्ट्रीय तराने प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया। 
माध्यमिक शिक्षा व प्राथमिक शिक्षा विभाग के बैनर तले स्वाधीनता  संग्राम पर आधारित स्लोगन, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। स्कूल की छात्राओं ने ‘सिर में हिमालय का छत्र है’ गीत प्रस्तुत कर राष्ट्रीय भावना को और मजबूत किया। मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार,  जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश तिवारी, प्रधानाचार्य डा.अंगद सिंह, बीएसए जय सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक संगीता सिंह,  सुरभि पाण्डेय, आंचल शुक्ला, डा.गीता मिश्र, आर.के.सिंह, डा.प्रेम कुमारी मिश्र, रामपाल सिंह राजपूत आदि  मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें