यूपी कैटेट में दो जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
यूपी कैटेट में अब अभ्यर्थी दो जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि अभी तक अंतिम तिथि 22 मई थी पर कोरोना वायरस के...

यूपी कैटेट में अब अभ्यर्थी दो जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि अभी तक अंतिम तिथि 22 मई थी पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के कारण पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन है। इससे अभ्यर्थियों को आवेदन भरने में दिक्कत आ रही थी। इसे देखते हुए तिथि बढ़ाई है। साथ ही, आवेदन शुल्क तीन जून तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए यूपी कैटेट को क्वालीफाई करना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट www.upcatet.org पर अधिक जानकारी लेने के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
