काला चीता को धोबी पछाड़ लगा अनीता ने चटाई धूल, बनी चैम्पियन
कानपुर। महिला पहलवान अनीता ने अपनी कदकाठी में मजबूत काला चीता पहलवान को धोबी...
कानपुर। महिला पहलवान अनीता ने अपनी कदकाठी में मजबूत काला चीता पहलवान को धोबी पछाड़ दांव लगाकर धूल चटा दी। एक महिला पहलवान के सामने बिहार के पहलवान की हार देख पूरा अखाड़ा तालियों से गूंज उठा। मौका था, सावन माह के तीसरे सोमवार को नवाबगंज स्थित श्री जागेश्वर मंदिर के अखाड़ा परिसर में आयोजित दंगल का। दंगल में हिस्सा लेने देश के कोने-कोने से आए पहलवानों के साथ नेपाल से भी दम दिखाने पहलवान आए थे। हिमाचल प्रदेश के बाबा लाड़ी और पंजाब से आए 120 किलो के पहलवान जग्गा सिंह के बीच शानदार मुकाबला हुआ। बाबा लाड़ी ने जग्गा सिंह को जांघिया दांव लगाकर चित कर दिया।
श्री जागेश्वर महादेव प्रबंधक सभा की ओर से आयोजित दंगल का शुभारंभ विधायक नीलिमा कटियार, विधायक अमिताभ बाजपेई व डीसीपी राजेश कुमार ने किया। दंगल का लुत्फ उठाने के लिए दोपहर से ही दर्शकों का जमावड़ा लग गया। जैसे ही 120 किलो वजन के पहलवान जग्गा सिंह अखाड़े में उतरे, पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा। हालांकि बाबा लाड़ी के लगातार हमलों से पहलवान जग्गा सिंह अखाड़ा छोड़ कर भाग गए। जीतने वाले बाबा लाड़ी 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। नेपाल से आए लकी थापा और पंजाब के विक्की के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। लकी थापा ने कलाजंग दांव से विक्की को पटखनी दी और 21 हजार रुपये का पुरस्कार जीता। बनारस की अनीता को विधायक नीलिमा कटियार व डीसीपी राजेश कुमार ने 11 हजार रुपये और शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।