ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरयहां नीरस रहा आजादी का अमृत महोत्सव, चार महीने से पोस्टमार्टम कर्मियों को नहीं मिला वेतन

यहां नीरस रहा आजादी का अमृत महोत्सव, चार महीने से पोस्टमार्टम कर्मियों को नहीं मिला वेतन

कानपुर। देश में एक तरफ आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

यहां नीरस रहा आजादी का अमृत महोत्सव, चार महीने से पोस्टमार्टम कर्मियों को नहीं मिला वेतन
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 15 Aug 2022 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। देश में एक तरफ आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लगभग चार महीने बाद भी वेतन नहीं मिला है। नाम ना छापने की शर्त पर एक कर्मी ने बताया कि बीते दस दिन से उसका परिवार केवल चटनी और चावल खाकर जी रहा है। ड्यूटी के बाद पोस्टमार्टम हाउस के डॉक्टर्स के घरेलू काम करने पर सौ पचास रुपए मिल जाते हैं तो उससे ही किसी प्रकार गुजारा कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस की सुबह एक कर्मचारी ने पोस्टमार्टम प्रभारी से वेतन के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने की सिफारिश की तो वे भड़क गए और चुपचाप काम करने को कहा। इसके बाद कर्मचारी ने जवाब दिया तो उसे ड्यूटी से निकलवाने की धमकी दे डाली। मामले में सीएमओ डॉक्टर आलोक रंजन का कहना है की मामला संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा है तो शीघ्र ही भुगतना करने का प्रयास किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें