आरोपितों को संरक्षण देने का आरोप लगा ग्रामींणों ने सड़क जाम की
कानपुर देहात संवाददाता गजनेर थाना क्षेत्र एक गांव की 6 वर्षीय मासूम बच्ची...
कानपुर देहात संवाददाता
गजनेर थाना क्षेत्र एक गांव की 6 वर्षीय मासूम बच्ची से गैंगरेप के मामले में भीड़ के हाथ से आरोपितों को बचाने का आरोप लगाते हुए उसे मुल्जिम बनाए जाने की मांग को लेकर ग्रामींणों ने गजनेर नबीपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। बाद में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरसेन यादव के एसपी से फोन पर बात करने के बाद जाम खुल सका।
गजनेर थाना क्षेत्र के एक गांव की 6 साल की मासूम के साथ शनिवार देर शाम हुए गैंगरेप के मामले में ग्रामीणों ने दोनों आरोपितों को पकड़ लिया था। ये पास के गांव कौसम निवासी राजकुमार व भीम सिंह थे। मामले में मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजने के साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। वहीं मासूम की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने वहीं के एक व्यापारी पर आरोपितों को बचाकर अपने यहां रोक लेने की बात कह उस पर भी संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार करने की मांग की।
इसको लेकर लोगों ने गजनेर नबीपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। बताया गया कि भीड़ आरोपितों की पिटाई कर रही थी, तभी व्यापारी ने दोनों को अपनी दुकान में बंद करके पुलिस को सूचना दी थी और पुलिस को दोनों आरोपित सौंप दिए थे। इससे लोग व्यापारी पर आरोप लगा रहे थे। जाम की सूचना पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरसेन यादव, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान, जनवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राजेश राठौर आदि मौके पर पहुंचे। वीरसेन यादव ने एसपी केशव कुमार चौधरी से फोन पर घटना को लेकर बात की और आरोपितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। एसपी के आश्वासन के बाद ग्रामींण सड़क से हटे।
