ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरआरोप: संपत्ति के लिए बेटे कर रहे उत्पीड़न

आरोप: संपत्ति के लिए बेटे कर रहे उत्पीड़न

लाल बंगला बाजार में व्यापारी नेता के पिता ने अपने दो बेटों पर सम्पत्ति के

आरोप: संपत्ति के लिए बेटे कर रहे उत्पीड़न
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 20 Jun 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लाल बंगला बाजार में व्यापारी नेता के पिता ने अपने दो बेटों पर सम्पत्ति के लिए मारपीट करने और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। करीब एक हफ्ता पहले लाल बंगला बाजार में बेटों के खिलाफ धरना दिया था। मामले में कार्रवाई नहीं होने पर रविवार को पुलिस कमिश्नर से मिले। लाल बंगला निवासी व्यापारी नेता के पिता ने बताया कि उनके बेटे संपत्ति के लिए पिछले छह साल से उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। आये दिन उनसे मारपीट होती है और भूखा रखते हैं। कुछ दिन पहले बेटे ने रिवॉल्वर तान दी थी। तंग आकर वह बाजार में धरने पर बैठ गये थे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया था। कमिश्नर के आदेश पर एसीपी अकमल खां और चकेरी इंस्पेक्टर अमित तोमर पीड़ित के घर पहुंचे और बेटों से बात कर उन्हें चेतावनी दी। चकेरी इंस्पेक्टर ने बताया कि 2018 में पीड़ित अपने एक बेटे को संपत्ति से बेदखल भी कर चुके हैं। बेटे को तीन दिन में मकान खाली करने की चेतावनी दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें