खेलो इंडिया में दम दिखाएंगे सीएसजेएमयू के अजीत
Kanpur News - कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के छात्र अजीत सिंह ने भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय योगासन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिदमिक योगासन में पांचवां...

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के छात्र अजीत सिंह खेलो इंडिया में दम दिखाएंगे। भुवनेश्वर स्थित केआईआईटी विश्वविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय योगासन प्रतियोगिता में अजीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिदमिक योगासन का पांचवां स्थान प्राप्त किया। योगासन कोच सोनाली धनवानी ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के 450 से अधिक विश्वविद्यालय के 18 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने अलग-अलग योग इवेंट में हिस्सा लिया था। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने अजीत को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। क्रीड़ा सचिव डॉ. प्रभाकर पांडेय, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव ने कोच सोनाली धनवानी व छात्र अजीत का उत्साहवर्धन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।