ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरजीर्णोद्धार के बाद नए कलेवर में नजर आने लगा शिवली का जागेश्वर मंदिर

जीर्णोद्धार के बाद नए कलेवर में नजर आने लगा शिवली का जागेश्वर मंदिर

जीर्णोद्धार के बाद नए कलेवर में नजर आने लगा शिवली का जागेश्वर मंदिर

जीर्णोद्धार के बाद नए कलेवर में नजर आने लगा शिवली का जागेश्वर मंदिर
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरWed, 19 Feb 2020 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

शिवली में धार्मिक आस्था के केन्द्र जागेश्वर मंदिर व तालाब के जीर्णोद्धार के बाद वह दूधिया रोशनी से नहा उठा है। रोशनी के बीच लगाए गए झरने मंदिर के आकर्षण को बढ़ा रहे हैं। जीर्णोद्धार के बाद तैयार भवन का लोकार्पण भी 22 फरवरी को होगा। बुधवार को चेयरमैन ने काम का निरीक्षण किया।

नगर पंचायत शिवली के भगवान भगवान शिव के जागेश्वर मंदिर का क्षेत्र में आध्यात्मिक व धार्मिक महत्व है। लोगों की मान्यता है कि प्राचीन काल में भगवान शिव की प्रतिमा के आसपास कुछ बंजारे आकर निवास कर रहे थे जहां एक गाय प्रतिदिन झाड़ियों में जाकर अपना दूध निकाल देती थी लोगों ने गाय के इस दृश्य को देखा समाजसेवियों बंजारो ने उस जगह की खुदाई शुरू की जहां भगवान शंकर की शिवलिंग निकली। इस कारण से ही नगर पंचायत का नाम शिवली पड़ा। लोगों में आज भी मान्यता है कि भगवान शंकर के मंदिर में भगवान शिव स्वयं विराजमान है और वहां सच्चे मन से पहुंचने वाले भक्तों की हर मुराद पूरी होती है। शिवली के चेयरमैन अवधेश शुक्ला ने जागेश्वर धाम मंदिर के कायाकल्प का बीड़ा उठाया और नगर पंचायत के धार्मिक आस्था का केंद्र जागेश्वर मंदिर के संवारने का कार्य शुरू किया जो आज अपनी दिव्यता को पा चुका है। मंदिर को रंग-बिरंगे टाइल्स के साथ जहां उसे सजाया संवारा गया है । वहीं खाली पड़ी भूमि में चाहर दीवारी बनवाने के साथ उसकी रंगाई पुताई, विशाल हवन यज्ञशाला तथा तालाब के सुंदरीकरण के बाद उसमें लगाई गई जगमगाती दूधिया रोशनी अब लोगों को आनंदित कर रही है। चेयरमैन अवधेश शुक्ला ने बताया नगर पंचायत निधि के साथ अपनी व्यक्तिगत धनराशि खर्च कर भगवान शिव के संवारने का जो संकल्प लिया था उसे सभी के सहयोग से पूरा किया गया है। इसका लोकार्पण आगामी 22 फरवरी को होगा। कार्यक्रम के 1 दिन पूर्व महाशिवरात्रि पर भगवान राम की लीलाओं के साथ विशाल धनुष लीला मंचन, रात में भगवान शिव का रुद्राभिषेक के आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी दौरान सुबह करीब 9 बजे क्षेत्रीय सांसद देवेंद्र सिंह भोल, डीएम राकेश कुमार सिंह की मौजूदगी में लोकार्पण कार्यक्रम होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें