दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया युवक डूबा
सरसौल। महाराजपुर के ड्योढ़ी घाट में रविवार शाम दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया...
सरसौल। महाराजपुर के ड्योढ़ी घाट में रविवार शाम दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया 18 वर्षीय युवक डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
नौबस्ता के राजीव विहार निवासी प्रेम वर्मा का 18 वर्षीय बेटा अनुज वर्मा बाइक मकैनिक था। परिजनों के अनुसार रविवार शाम वह दोस्त नीरज साहू और हर्षित साहू के साथ गंगा नहाने के लिए ड्योढ़ी घाट गया था। नदी के बीच में जाने पर वह डूबने लगा। दोस्त को डूबता देख उसके दोस्त शोर मचाने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अनुज की तलाश शुरू की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं नदी में उसकी तलाश की जा रही है।