ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरहाईवे किनारे मिले अधेड़ की उपचार के दौरान मौत

हाईवे किनारे मिले अधेड़ की उपचार के दौरान मौत

कानपुर देहात। संवाददाता

हाईवे किनारे मिले अधेड़ की उपचार के दौरान मौत
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 23 Nov 2021 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर देहात। संवाददाता

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सहजादपुर गांव के पास रविवार देर रात एक अधेड़ हाई-वे किनारे पड़ा मिला। उ सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके मुंह से खुन निकालता देखकर उसके गंभीर हालत में वहां स्थित ढाबा कर्मियों के सहयोग से जिला अस्पताल भेजा। वहां इलाज शुरू होने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

सहजादपुर गांव के रहने वाले गौरव का गांव के पास कानपुर- सिकन्दरा हाई- वे किनारे ढाबा है। रविवार देर रात वहां से निकले लोगों ने कुछ दूर पर एक पचपन साल के अधेड़ को पड़ा देखा। उसके मुंह से खून निकल रहा था जानकारी होने पर ढाबा संचालक ने डायल 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी। वहां पहुंची पुलिस के पूछने पर उसने अपना नाम गणेश (55)पुत्र मोहन बताया, इसके बाद वह बेहोश ही गया। पुलिस ने ढाबा कर्मियों की मदद से रात में ही उसे जिला अस्पताल भेजा, वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डा. मयंक मिश्रा ने उसको भर्ती कर प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत नाजुक देख उसको कानपुर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन करीब एक बजे रात में उसकी जिला अस्पताल में ही मौत हो गई। उसका इलाज करने वाले डाक्टर ने बताया कि पा्रथमिक उपचार के बाद उसको कानपुर रेफर किया गया था, लेकिन जब तक उसको कानपुर भेजने की व्यवास्था हो पाती उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजे गए मेमो पर जैनपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होने बताया कि मृतक के शरीर पर गर्म कत्थाई लोवर, बनियान मिली है। उसके पास से पहचान का कोई समान आदि नहीं मिला है। मृतक कहां का निवासी है और सहजादपुर के पास कैसे आया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व छानबीन के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें